फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान एक बार फिर माता-पिता बने हैंl अब करीना कपूर की प्रेगनेंसी के बाद एक तस्वीर वायरल हो रही हैl यह उनकी पहली प्रेगनेंसी की हैl इसमें वह नवजात बच्चे के साथ नजर आ रही हैंl करीना कपूर खान और सैफ अली खान एक बार फिर माता-पिता बने हैंl करीना कपूर खान ने सोमवार की सुबह बेटे को जन्म दिया हैl
करीना कपूर को देखने करिश्मा कपूर और उनका बेटा ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। करीना कपूर को बेटा होने की खुशी में पूरा कपूर और पटौदी खानदान काफी खुश हैl रणधीर कपूर एक बार फिर नाना बने हैंl हाल ही में उन्होंने इस बारे में बताया, 'करीना और उनका बेटा स्वस्थ हैl मैंने अभी तक अपने पोते को देखा नहीं है लेकिन मैंने करीना कपूर से बात की हैl वह ठीक है, बच्चा स्वस्थ हैl मैं बहुत खुश हूंl एक बार फिर नाना बनकर मैं चांद पर पहुंच गया हूंl मैं पोते का मुंह देखना चाहता हूंl मैं उन्हें देखने के लिए आतुर हूंl'
No comments:
Post a Comment