Vijay Yadav and Saif Khan
पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के निर्देशन में उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह के रात्रि गश्त के दौरान शिवपुर बाईपास से गुमटी से चोरी करने के फिराक में रहे अभियुक्त अरुण कुमार चौरसिया पुत्र स्व0 लालता प्रसाद चौरसिया निवास औरा (संजयनगर) थाना रामपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक पेचकस व एक प्लास व दो चाभी के गुच्छे तथा 1050 रुपया नकद बरामद हुआ, कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त नें दिनांक 7/8.01.2021 की रात्रि ग्राम बकिया में श्री संजय कुमार गौतम के घर में ताला तोड़कर चोरी करने की बात स्वीकार किया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त को जिला कारागार जौनपुर में भेजा गया ।
*अभियुक्त का नाम व पता -*
1.अरुण कुमार चौरसिया पुत्र स्व0 लालता प्रसाद चौरसिया निवास औरा संजयनगर थाना रामपुर जनपद जौनपुर।
*बरामदगी का विवरण-*
1.पेचकस – 01, प्लास – 01, चाभी के गुच्छे – 02 तथा 1050 रुपये
*अपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-11/2021 धारा-457, 380, 411भादवि थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-38/2021 धारा-379, 511भादवि थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-*
1.उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना मड़ियाहूँ, जनपद जौनपुर ।
2.हे0का0 रामेश्वर यादव,हो0गा0 सुशील कुमार थाना मड़ियाहूँ, जनपद जौनपुर ।
No comments:
Post a Comment