Krishn Kumar Mishra
अंबेडकरनगर
मांझा कम्हरिया में घाघरा नदी की तलहटी में अवैध बालू खनन स्थल पर छापेमारी कर एसडीएम तथा तहसीलदार ने बालू लदे पांच डंपरों को पकड़ा। प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में थाने पहुंचने से पहले रास्ते से तीन डंपर गायब हो गए, जबकि एक चालक डंपर रास्ते में छोड़कर भाग गया। हालांकि अधिकारी इस बाबत कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
गोरखपुर लिक एक्सप्रेस-वे की पटाई की आड़ में मांझा कम्हरिया में चल रहे अवैध बालू खनन की खबर दैनिक जागरण के 15 फरवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। घाघरा नदी से नौ करोड़ की रेत उठा ले गए माफिया, कार्रवाई की तैयारी, शीर्षक से छपी खबर का संज्ञान लेते हुए सोमवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा तहसीलदार आलोक रंजन सिंह की टीम ने खनन स्थल पर छापेमारी की। ओवरलोड बालू लदे पांच डंपरों को खनन स्थल से निकलते समय रास्ते में ही अधिकारियों ने पकड़ा। आगे-पीछे प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन होने के बावजूद सिघलपट्टी के निकट रास्ते से ही मौका पाकर तीन चालक डंपर लेकर भाग निकले। एक चालक चाबी लेकर बीच रास्ते में डंपर से कूदकर पहले से मुस्तैद एक बाइक पर सवार होकर भाग निकला। इस डंपर में प्रशासनिक अधिकारियों का एक गार्ड भी बैठा था, इसके बाद भी चालक ने यह हरकत की। पुलिस ने दो डंपरों को अपनी कस्टडी में ले लिया। प्रशासनिक अधिकारी पांच डंपरों के पकड़े जाने की बात तो स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन गायब हुए तीन डंपरों के बाबत कुछ भी कहने से बचते रहे। एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बालू लदे डंपर पकड़े गए हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर पीएन तिवारी ने बताया कि डंपरों के पकड़े जाने की सूचना मिली थी। दो डंपर को अभिरक्षा में लिया गया है।
No comments:
Post a Comment