Dr.S.K.Maurya
अयोध्या
बीमारी से जूझ रहे समाजसेवी मो. शरीफ का कुशलक्षेम लेने सांसद लल्लू सिंह सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मोहम्मद शरीफ से मिल कर उनका हालचाल लिया तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इससे पूर्व विधायक वेदप्रकाश गुप्त ने रविवार को उनके खिड़की अलीबेग स्थित आवास पर जाकर हाल जाना। विधायक ने समाजसेवी की चिकित्सा का पूरा जिम्मा उठाने का आश्वासन दिया। विधायक ने सीएमओ तथा जिला चिकित्सालय के सीएमएस को मो. शरीफ के इलाज में पूरी तत्परता बरतने का निर्देश भी दिया, जिसके बाद सोमवार को स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मोहम्मद शरीफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें भर्ती कर लिया गया। विधायक ने जिला अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया है कि समाजसेवी को बेहतर उपचार मुहैया कराया जाए। विधायक के साथ व्यापारी नेता चंद्रप्रकाश गुप्त, सोनी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रामाधार सोनी, फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री आनंद अग्रहरि, शोभित कपूर ने बीमार समाजसेवी से मिलकर उनके प्रति संवेदना जताई।
No comments:
Post a Comment