बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की हाल ही में फिल्म टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग पूरी हुई है. वहीं अब उनकी नई किताब भी रिलीज हो गई है. प्रियंका की इस किताब का नाम अनफिनिस्ड है. इस किताब ने प्रियंका ने अपनी जिंदगी के सफर के बारे में बताया है. इस किताब के कुछ पेज अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.
किताब के इन पन्नों को निक जोनास के फैन क्लब ने शेयर की है. एक्ट्रेस ने भी अपनी किताब के इन पन्नों को शेयर करते हुए लिखा है, नो स्पोइलर्स प्लीज. इन सभी तस्वीरों में एक तस्वीर उनके घर के ग्रह प्रवेश की भी है.
उन्होंने इस तस्वीर में कैप्शन में लिखा, ' क्वारंटीन के दौरान अपने नए घर में जाना काफी असामान्य था. लेकिन हमने इसको बेस्ट बनाएगा गृहप्रवेश सेरेमनी के साथ.' तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्रियंका चोपड़ा के ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है.
उनके सिर पर कलश भी रखा है जिसे लेकर वह अपने घर के अंदर प्रवेश कर रही हैं.
No comments:
Post a Comment