लंदन
ब्रिटेन में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए वहां के वित्त मंत्री ऋषि सुनक मार्च में प्रस्तुत होने वाले अपने बजट प्रस्ताव में टेक वीजा सिस्टम का एलान कर सकते हैं। इस फास्ट ट्रैक वीजा से संबंधित प्रस्ताव के लिए वह इन दिनों तैयारी में जुटे हुए हैं।
सुनक ऐसा दुनिया भर से प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित करने के लिए करेंगे। ऐसा वह ब्रिटेन में स्टार्ट अप स्थापित करने और सात अरब पाउंड (71 हजार करोड़ रुपये) के फिनटेक सेक्टर को गति देने के लिए करेंगे। स्टार्ट अप की स्थापना से अर्थव्यवस्था का विस्तार होगा और नए रोजगार भी पैदा होंगे। डेली टेलीग्राफ के अनुसार इस सिस्टम के ज्यादा विवरण का अभी पता नहीं चला है लेकिन जानकारों का मानना है कि यह 2020 में ग्लोबल टैलेंट वीजा से मिलता-जुलता होगा। यह वीजा सिस्टम प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को आकर्षित करने के लिए बना था।
No comments:
Post a Comment