Rajan Kumar Singh and
Pramod Kumar Tiwari
सांगीपुर
मैं जिदगी से ऊब गया हूं, इसमें किसी की गलती नहीं है। ऐसा सुसाइड नोट लिखकर एक शिक्षक ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। सांगीपुर के प्राथमिक विद्यालय ननौती में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत रहे राजेश कुमार पुत्र कालू राम निवासी सैयद सरांवा मूरतगंज कौशांबी गुरुवार को प्रतापगढ़ किसी कार्य से गया था। वहां से लौटते समय अपने साथी शिक्षक राजेंद्र प्रसाद से मिला था। आने के बाद मंगापुर बाजार के पास किराये पर लिए कमरे में शाम को खाना खाने के बाद सोने चला गया। वहीं शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो बगल के कमरे में रह रहे साथी ने आवाज लगाई। कमरे में वह कराह रहा था। वहां पहुंचे लोगों को बताया कि उसने स्वयं पुलिस को सूचना दे दी है कि उसने जहर खा लिया है। पुलिस ने आकर देखा तो चारपाई पर सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था मैं जिदगी से ऊब गया हूं किसी की गलती नहीं है। मैं जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर रहा हूं और घर का फोन नंबर लिख दिया है। उसके साथी एंबुलेंस से सीएचसी सांगीपुर ले गए। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से प्रयागराज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई। शिक्षक की मौत से साथी गमगीन हैं।
No comments:
Post a Comment