अंबेडकरनगर
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले महिला बंदी गृह का रुख किया। यहां बंदियों से खानपान के अलावा उनकी अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जेल अधिकारियों के मौजूद रहने के चलते बंदी खुलकर कुछ जवाब नहीं दे सके।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एक-एक पुरुष बंदी गृह का निरीक्षण कर उनके रहने एवं खाने-पीने के साथ चिकित्सा व्यवस्था की हकीकत परखी। सूत्रों ने बताया कि डीएम ने कुछ महीनों पहले जेल में खुदखुशी करने की घटना पर जेल प्रशासन को फटकार लगाई। जेल अधीक्षक हर्षित मिश्रा को इस प्रकार की घटना दोबारा न होने पाए, इसका ध्यान रखने को कहा। डीएम ने कुशल डाक्टरों की टीम बुलवाकर बीमार बंदियों का इलाज कराने को कहा। रसोई गृह पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता परखी और बंदियों से मीनू के अनुसार खाना मिलने के बारे में भी पूछताछ की। जेल प्रशासन को कैदियों के भोजन की सीसीटीवी से निगरानी के निर्देश दिए। कहा कि अगले निरीक्षण में फु़टेज की जांच की जाएगी।
No comments:
Post a Comment