मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में किसान नेताओं के साथ बैठक की। मीटिंग में स्पीकर रामनिवास गोयल और वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह भी मौजूद रहे। बताया जा रहा कि बैठक में तीनों कृषि कानून की खामियों पर चर्चा हुई। बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ आम आदमी पार्टी लगातार मुखर रही। जिस दिन से किसान दिल्ली पहुंचे हैं उसी दिन से दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी किसानों को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। यहां तक कि केजरीवाल ने केंद्र से पंगा लेते हुए पहले किसानों के लिए स्टेडियमों में जेल बनाने से इंकार कर दिया।
इसके बाद बुराड़ी के मैदान में दिल्ली सरकार की ओर से उन्हें सुविधाएं दिलवाईं। उनके भोजन और टेंट की व्यवस्था की। यहां तक कि किसानों को वाइफाइ की सुविधा तक दी है। पार्टी के नेताओं और सरकार के मंत्रियों तक को आंदोलन कर रहे किसानों की सेवा करने के निर्देश दिए। वहीं स्वयं केजरीवाल भी सेवादार बनकर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच पहुंच चुके हैं। उन्होंने किसानों के लिए एक दिन का उपवास भी रखा है। 28 फरवरी को केजरीवाल मेरठ में किसानों की एक सभा को संबोधित करने भी जाएंगे।
No comments:
Post a Comment