*चौरे बाजार बालू लदी ट्रक पलटने से तीन भैंस दबकर हुई मौत, पुलिस चौकी क्षेत्र की घटना*
*Dr.S.K.Maurya*
*आइडियल इंडिया न्यूज़*
*बीकापुर अयोध्या*
बूंदाबांदी के दौरान बालू लदी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट पलट जाने के चलते चपेट में आने से सड़क के किनारे बांधी गई तीन कीमती भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। तथा उधर से गुजर रही एक महिला घायल हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के चौरे बाजार कनावां मार्ग पर रेल फाटक के समीप हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार कनावा की तरफ से चौरे बाजार की तरफ बालू लदी ट्रक रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद मार्ग पर अचानक पलट गई। सड़क के किनारे बंधी गांव के निवासी देवराज यादव की तीन भैंसें ट्रक के नीचे दब कर मर गयीं। इसी गांव की निवासी करीब 50 वर्षीय महिला रामावती बालू के नीचे दब गयीं। जिन्हें तत्काल ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाल लिया गया। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। लेकिन उनकी हालत ख़तरे से बाहर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक एसके मौर्या ने घर भेज दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय द्वारा दो जेसीबी मशीनों से बालू हटाया गया। बताया गया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। चौकी प्रभारी अभिनंदन पाण्डेय ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है तहरीर।
No comments:
Post a Comment