Vinod Kumar Mishra and Anil kumar Shukla
अंबेडकरनगर
कोरोना टीकाकरण के छठवें चरण के दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर समेत कुल 11 केंद्रों के 22 बूथों पर टीकाकरण किया गया। प्रत्येक बूथ का लक्ष्य अलग-अलग निर्धारित था। कुल 1220 के सापेक्ष कुल 1012 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा। इसमें 127 लोगों को पहली डोज दी गई तो वहीं 885 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। जिला अस्पताल में दो बूथ व सीएचसी अकबरपुर में दो बूथ बनाए गए। यहां सीएमओ डॉ. अशोक कुमार निगरानी में टीका लगाया गया। उन्होंने टीकाकरण के बावत इंतजाम का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय कुमार वर्मा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment