धर्मेन्द्र सेठ जौनपुर
*सोने की 30 साल में सबसे खराब शुरुआत,*
*रिकॉर्ड हाई से 11000 रुपये सस्ता हुआ सोना,*
मुम्बई- सोने की कीमत में इस साल अब तक लगातार गिरावट की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते सोने के दाम छह फीसदी लुढ़क चुका है। जनवरी 2021 के साथ ही सोने की पिछले 30 सालों में सबसे खराब शुरुआत रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 1991 में सोने की शुरुआत सबसे खराब हुई थी। इसके बाद 2021 में सोने ने सबसे खराब शुरुआत किया है। निवेशकों को इस साल अब तक नुकसान ही उठाना पड़ा है।
*उच्चतम स्तर से 11,000 रुपये सस्ता हुआ सोना*
सोने की कीमतों पर नजर डाले तो सोना अपने उच्चतम स्तर से 11,000 रुपए तक नीचे लुढ़डक चुका है। 7 अगस्त को सोना अपने उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, जिसके बाद से सोने की कीमत में गिरावट की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना रविवार को गिरकर 46,000 के नीचे पहुंच गया। वहीं, एपसीएक्स पर पिछले सप्ताह सोना 860 रुपये सस्ता तथा चांदी 50 रुपये घटकर बिकी।
No comments:
Post a Comment