अयोध्या
शहर के सआदतगंज में 28 फरवरी को होने जा रहे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड शो में तीन दर्जन से अधिक फिल्मों को विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। अवार्ड के लिए चयनित फिल्मों में दोस्ताना, कसम पैदा करने वाली की-2, जुग जुग जिया हो ललनवा, लैला मजनू, मुकद्दर का सिकंदर, महिमा छठी माई की, चक्रव्यूह, फर्ज, वचन, इच्छाधारी, पवन पुत्र, एक प्रेम दीवानी-एक दरश दीवानी, स्पेशल इनकाउंटर, मेहंदी लगा के रखना-3, दामाद हो तो ऐसा आदि प्रमुख हैं। विभिन्न श्रेणी के कलाकारों को उनकी वर्ष 2020 में प्रदर्शित फिल्मों के आधार पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को शहर के नियावां में मीडिया से बातचीत करते हुए अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव, दिल्ली प्रेस के प्रतिनिधि बृहस्पति पांडेय, शो के सह संयोजक-गायक व अभिनेता विवेक पांडेय, मीडिया प्रभारी जनार्दन पांडेय और बब्लू पंडित ने बताया कि अवार्ड शो की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अयोध्या महोत्सव के मंच पर होने जा रहे शो में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली प्रेस आर्ट डायरेक्टर भानु प्रकाश राणा और सरस सलिल के एक्जीक्यूटिव एडिटर सुनील शर्मा सहित जिले के प्रतिनिधि अतिथि की भूमिका में मौजूद रहेंगे। अवार्ड के लिए कैटेगरी का चयन करने वाली निर्णायक टीम में फिल्म समीक्षक अक्षय कुलश्रेष्ठ, अरुण कुमार, किशोर यादव और राजीव अग्रहरि शामिल हैं। कलाकार स्टेज परफारमेंस करेंगे। टीम ने बताया कि आयोजन के पीछे सबसे बड़ी मंशा अयोध्या को भोजपुरी फिल्मों का केंद्र बनाने के साथ अयोध्या के कलाकारों को फिल्मों में अवसर उपलब्ध कराना है। सह संयोजक ने बताया कि अवार्ड शो में अभिनेता, अभिनेत्रियां, कॉमेडियन, फिल्म निर्देशक, फिल्म निर्माता, टेक्नीशियन, गीतकार एवं संगीतकार, लेखक शामिल होने के लिए जल्द ही पहुंचने लगेंगे। शो में प्रमुख रूप से रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, प्रदीप पांडेय चिटू, विनय बिहारी, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, अरविद अकेला कल्लू, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, सोनालिका प्रसाद, कनक पांडेय,्र भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका, संगीतकार आशीष वर्मा, अवधी गायक दिवाकर द्विवेदी समेत अनेक भोजपुरी फिल्मी हस्तियां एवं लेखक शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment