Krishn Kumar Mishra
अंबेडकरनगर
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर को भी सप्ताह में दो दिन वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी क्रम में आज गुरुवार को मेडिकल कॉलेज को छोड़कर 10 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण होगा। सभी निर्धारित केंद्रों पर बुधवार को विशेष वाहन से वैक्सीन पहुंचाई गई। इसी दिन दूसरी डोज से वंचित स्वास्थ्य कर्मियों का भी टीकाकरण किया जाएगा।
गुरुवार को होने वाले टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को मुख्य रूप से शामिल किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 18 फरवरी को कुल 2591 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। 28 स्वास्थ्य कर्मी ऐसे हैं, जो दूसरी डोज लगवाने सोमवार को केंद्रों तक नहीं पहुंचे थे, उनको भी इसमें शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment