प्रयागराज
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिया है। 13 विषयों में कुल 47 सीटों के सापेक्ष 246 ने सफलता हासिल की है। अब सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण की प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू के बाद प्रवेश दिया जाएगा। विवि प्रशासन 18 फरवरी को इंटरव्यू की तारीख भी जारी कर देगा।
कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह की पहल पर मुक्त विवि में 12 साल के लंबे इंतजार के बाद सत्र 2020-21 में पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है। 26 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर तय की गई थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई थी। 13 विषयों में कुल 47 सीटों के सापेक्ष प्रदेश भर से 600 से अधिक लोगों ने आवेदन किया। 30 जनवरी को ऑफलाइन मोड में मुख्य परिसर के तीन केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था।
No comments:
Post a Comment