Dr.S.K.Maurya
अयोध्या
जिले के 38 सरकारी विभागों पर बिजली बिल का 21 करोड़ 50 लाख 47 हजार रुपये बकाया है। सरकारी विभागों पर यह बकाया एक, दो माह का नहीं वर्षों का है। पावर कार्पोरेशन के लिए सरकारी विभागों से बकाया बिल की वसूली किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। यह बात दीगर है कि कार्पोरेशन इन विभागों को पत्र लिखने के अलावा कोई और ठोस कदम उठा पाने में खुद को असहज महसूस करता है। अगर बकायेदार विभागों ने कुछ भुगतान कर दिया तो अधिकारी अपनी पीठ थपथपा लेते हैं। सवाल तब खड़ा होता है, जब वसूली को लेकर सख्ती केवल आम विद्युत उपभोक्ताओं पर दिखती है, जिनसे सभी नियम-कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाता है।
No comments:
Post a Comment