Krishn Kumar Mishra
अंबेडकरनगर
अपर जिला मजिस्ट्रेट डॉ. पंकज वर्मा ने 17 दुकानदारों को आरसी (रिकवरी सर्टीफिकेट) भेजा है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए नमूने प्रयोगशाला जांच में फेल मिलने पर एडीएम न्यायालय में वाद दायर किया गया था। आरोपित दुकानदारों और निर्माताओं पर एडीएम ने अर्थदंड लगाया था।
आरोपितों ने एडीएम द्वारा लगाए गए अर्थदंड के खिलाफ ऊपरी न्यायालय में अपील नहीं की। अर्थदंड की रकम भी जमा नहीं की। अब इन पर दो लाख 16 हजार रुपये अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। जिला अभिहीत अधिकारी राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने एडीएम से अनुमोदन लेकर मुख्य राजस्व लेखाकार को दुकानदारों से वसूली का पत्र भेजा है। विभाग ने अर्थदंड जमा करने के लिए पूरा मौका देने के बाद अब शिकंजा कसा है।
No comments:
Post a Comment