Krishn Kumar Mishra
अंबेडकरनगर
कोरोना से बचाव के लिए छठवें चरण में गुरुवार को 10 केंद्रों के 20 बूथों पर टीकाकरण किया गया। प्रत्येक बूथ का लक्ष्य अलग-अलग निर्धारित था। कुल 2591 के सापेक्ष 1666 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा। जिला अस्पताल में दो बूथ व सीएचसी अकबरपुर में दो बूथ बनाए गए। यहां सीएमओ डॉ. अशोक कुमार एवं सीएमएस डॉ. ओम प्रकाश की निगरानी में टीका लगाया गया। सुबह से दोपहर तक पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगवाई। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों एवं राजस्व कर्मियों को टीका लगाया गया।
अकबरपुर सीएचसी पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि कर्मियों को टीका लगाया गया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय वर्मा के नेतृत्व में टांडा तथा बसखारी में टीकाकरण हुआ। इन्होंने जिला चिकित्सालय भी पहुंचकर सीएमओ के साथ स्थितियों का जायजा लिया। सीएचसी भियांव में दो, जलालपुर में दो बूथ, बसखारी में दो बूथ बनाए गए। डॉ. आशुतोष सिंह की निगरानी में जहांगीरगंज एवं रामनगर में टीकाकरण हुआ। 30 मिनट बाद भेजे गए घर : सीएचसी कर्मियों समेत अधिकांश चिकित्सकों को टीका लगाया गया। उन्हें 30 मिनट तक आब्जरबेशन रूम में आराम करने के बाद कोई समस्या नहीं हुई। इसके बाद सबको घर भेजा गया।
No comments:
Post a Comment