अयोध्या
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। एक ही मंडप में 130 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। इनमें दो दर्जन से अधिक मुस्लिम जोड़े भी थे। विधायक रामचंद्र यादव, सीडीओ प्रथमेश कुमार, एसडीएम विपिन कुमार सिंह, बीडीओ अमित त्रिपाठी ने विवाह बंधन में बंधे नवदंपतियों को शुभकामनाएं दीं।
ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मवई व सोहावल के भी जोड़े विवाह बंधन में बंधे। प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 51 हजार रुपये खर्च किए गए। 35 हजार रुपये कन्या के खाते में और शेष धनराशि से दैनिक उपयोग की वस्तुएं भेंट की गईं। विधायक ने कहा कि सरकार ने बेटियों के विवाह के भारी खर्च से समाज को मुक्ति दिलाने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया गया है। अब बेटियां बोझ नहीं, बल्कि परिवार की खेवनहार होंगी। इस दौरान गीतों की धुन पर परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों ने नृत्य किया। इस मौके पर बीडीओ अमित कुमार त्रिपाठी के अलावा एडीओ समाज कल्याण आत्माराम ओझा, एडीओ कोऑपरेटिव जयचंद्र वर्मा, पंचायत सचिव अंकुर यादव, राजीव गौतम, विजय गौतम, अजय यादव, अनिल यादव, हेमंत कुमार, सुशीम जयंत, रामेंद्र प्रताप सिंह, मोनू सिंह ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता रघुनंदन चौरसिया, शिवगोविद पांडेय, लालजीत सिंह, अन्नू सिंह, निर्मल शर्मा, शशि यादव, राजकिशोर सिंह, रामप्रेस यादव, दिनेश यादव, सचिन कसौंधन, आलोक चंद्र मौजूद रहे। साकेत कला केंद्र की हुई शुरुआत
No comments:
Post a Comment