Vinod Kumar Mishra and Anil kumar Shukla
अंबेडकरनगर
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के चौथे चरण के दूसरे दिन शुक्रवार को सात केंद्रों के 13 बूथों पर टीका लगाया गया। जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने भी वैक्सीन लगवाई। टांडा में एसडीएम अभिषेक पाठक समेत कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीका लगाया गया।
इस बार प्रत्येक बूथ का लक्ष्य अलग-अलग निर्धारित किया गया था। कुल 1511 लोगों के टीकाकरण के सापेक्ष 1140 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया। जिला अस्पताल में दो बूथ बनाए गए। यहां जिलाधिकारी के पहुंचने के बाद ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारी व्यवस्थित हो गए। जिलाधिकारी को टीका लगाने के बाद उन्हें आर्ब्जबेशन रूम में आधा घंटे रखा गया। इस दौरान सीएमओ डॉ. अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। सीएचसी अकबरपुर में दो बूथ बनाए गए। यहां एसीएमओ डॉ. एके गुप्त की निगरानी में टीका लगाया गया। बसखारी में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय वर्मा के नेतृत्व में, भीटी में डॉ. आशुतोष सिंह के नेतृत्व में टीकाकरण हुआ। सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी टीका लगवाने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हैं। किसी को कोई परेशानी महसूस नहीं हुई। वहीं गुरुवार को 1496 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया था।
No comments:
Post a Comment