कोरोना का अस्तित्व समाप्ति की ओर है। जिले में अब महज 13 संक्रमित बचे हैं जिनके जल्द स्वस्थ होकर घर पहुंचने की उम्मीद है। मंगलवार को तीसरे दिन भी कोई संक्रमित नहीं मिला। इससे पहले भी लगातार पांच दिन तक कोई संक्रमित नहीं मिला था। बीच-बीच में इक्का-दुक्का संक्रमण के मामले ही सामने आ रहे हैं, इससे लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि नया संक्रमित नहीं मिलना राहत की बात है। आठ सौ से अधिक लोगों की जांच रोजाना की जा रही है। अब तक 10538 स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
53 की स्क्रीनिग और 851 का भेजा नमूना: जिला चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल में मंगलवार को 53 लोगों की स्क्रीनिग की गई व 51 का नमूना लिया गया। नौ सीएचसी, दो मोबाइल मेडिकल टीम, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय से कुल 500 नमूने लिए गए। ट्रूनेट से एक और एंटीजेन से 796 लोगों की जांच की गई।
No comments:
Post a Comment