ढकवा बाजार
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव में सोमवार दोपहर अलाव की चिगारी से निषाद बस्ती के दो गरीब परिवारों के रिहायशी छप्पर में आग लग ई। इससे छप्पर जल गए। आग पर ग्रामीणों ने पानी डालकर काबू पा लिया। दोपहर हुई इस घटना में इन परिवारों की घरेलू गृहस्थी के साथ दो बकरियां भी आग की भेंट चढ़ गई।
रत्तीपुर गांव के बांके लाल निषाद और राजन निषाद का छप्पर आसपास ही है। दोपहर में अलाव की चिगारी उड़कर बांके लाल के छप्पर पर जा गिरी। इससे छप्पर जलने लगा। वही चिगारी पड़ोसी राजन के रिहायशी छप्पर जा पहुंची। इससे उनका भी छप्पर जलने लगा। शोर-शराबे पर जुटे ग्रामीणों ने पानी डालकर कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। तब तक आग की लपटों में घरेलू गृहस्थी के साथ बांके लाल की दो बकरियों की भी जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर निवर्तमान ग्राम प्रधान अंशु सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बताते हुए तहसील प्रशासन से मदद का भरोसा दिया। लेखपाल को घटना की सूचना दी।
No comments:
Post a Comment