Dr. A.K. Gupta
नई दिल्ली
चांदनी चौक इलाके में हनुमान मंदिर को तोड़े जाने का मामला गरमा गया है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी भी उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है। इस बीच विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय कार्यअध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार के नेतृत्व में सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिला। शिष्टमंडल ने दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को रविवार रात के अंधेरे में और सुबह की ठंड और बारिश के बीच बुलडोजर द्वारा जिस तरह से ढहाया गया उस पर गंभीर चिंता और रोष प्रकट किया। इसके साथ ही धर्म प्राण जनता की आशा और आकांक्षाओं के अनुरूप उसी स्थान पर मंदिर के पुनर्स्थापना की मांग की है।
वहीं, उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद आलोक कुमार ने बताया कि हमने उपराज्यपाल से कहा है कि वे उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगाकर मंदिर के पुनर्स्थापना के लिए अनुमति लें तथा उसी स्थान पर मंदिर को दोबारा स्थापित करें। उन्होंने कहा अगर मंदिर की पुनर्स्थापना नहीं होती है तो वीएचपी आंदोलन के लिए मजबूर होगा।
No comments:
Post a Comment