Dharmendra Seth
जन सामान्य को अपनी शिकायतो व अपनी समस्याओं के निराकरण कराने के लिए कोई कठिनाई न हो तथा दूर-दराज के लोगो को अपनी समस्या के लिए कार्यालय में आना न पड़े तथा घर बैठे समस्याओं का निदान हो इसके लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष के बगल में एक अटल जन सुविधा केंद्र की स्थापना करायी गयी है, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ओम प्रकाश यादव (चैटाला) द्वारा फीता काटकर कराया गया। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से उद्घाटन कराकर जिलाधिकारी द्वारा एक नजीर पेश की गई है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जन सुविधा केंद्र तीन शिफ्टों में प्रातः 06.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक अपरान्ह 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक तथा रात्रि 10.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक संचालित किया जायेगा, जिसमें एक राजपत्रित अधिकारी, एक लिपिक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा एक राजस्व निरीक्षक तीन शिफ्टों के प्रत्येक शिफ्ट में मौजूद रहेंगे तथा यहां पर दो मोबाइल उपलब्ध कराया गया है। कंप्यूटर की व्यवस्था से दूर-दराज के लोगों को अपनी शिकायतों और समस्याओं को कंट्रोल रूम में स्थापित नंबरों पर बता सकते हैं, जिससे उसे शिकायत को रजिस्टर में एवं कंप्यूटर में दर्ज किया जाएगा और संबंधित अधिकारी को जांच हेतु भेज दिया जाएगा तथा संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त कर शिकायतकर्ता से वार्ता की जाएगी। समस्याओं का निदान समुचित रूप से किया गया है कि नहीं इसकी पुष्टि की जाएगी।
No comments:
Post a Comment