Atpee Mishra
प्रयागराज
मकर संक्रांति स्नान पर्व को देखते हुए माघ मेला क्षेत्र में बुधवार रात एक बजे से सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लग जाएगा। सुरक्षित और सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। मेला क्षेत्र में पैदल आने-जाने के लिए भी मार्ग निर्धारित कर दिए गए हैं। भीड़ अधिक होने पर वाहनों की पाॢकंग मेला क्षेत्र के बाहर होगी। एसएसपी मेला ने बताया कि नो एंट्री 13 जनवरी रात एक बजे से लेकर 15 जनवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। हालांकि पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा वाहनों को छूट रहेगी। मेले जाने के लिए जीटी जवाहर चौराहा व निकास हर्षवर्धन चौराहे के तरफ से होगा।
No comments:
Post a Comment