Manoj Bhatnagar
गाजियाबाद
जिले में चोरी, लूट, रंगदारी व हत्या समेत कई संगीन अपराधों में लिप्त कुख्यात बदमाशों ने करोड़ों की काली कमाई कर संपत्ति बना ली है। हाल ही में नगर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े एक हजार चोरियों को अंजाम दे चुके मुखलाल से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। करीब 15 साल में मुखलाल ने चोरी व गांजा तस्करी से यह संपत्ति बनाई है। सभी संपत्ति आरोपित ने पत्नी के नाम खरीदी है। मुखलाल को इसी माह दिल्ली गेट स्थित मकान से 70 लाख रुपये की चोरी में गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह के अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने अब इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर अपराध से बनाई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment