Sanjay Chaturvedi and Shri Dhar Tiwari
मुंबई,
भाजपा के तनावपूर्ण संबंधों के बीच गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुबह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी व शाम को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले। गडकरी की इस मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में कयासों का बाजार गर्म कर दिया है। 1995 में पहली बार बनी शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री मनोहर जोशी ने नितिन गडकरी को सार्वजनिक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी। उसी दौरान गडकरी द्वारा बनवाए गए मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे से उनकी ख्याति एक दूरदर्शी नेता के रूप में हुई थी। सुबह गडकरी मनोहर जोशी के घर मिलने पहुंचे तो राजनीतिक हलकों में चर्चाएं शुरू हो गईं, लेकिन मुलाकात का सिलसिला यहीं नहीं थमा। गडकरी शाम को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलने उनके निवास पर जा पहुंचे। इन मुलाकातों का मकसद अभी सार्वजनिक तो नहीं हो पाया है, लेकिन कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।
No comments:
Post a Comment