कमल कुमार कश्यप
रांची झारखंड
कोरोना वैक्सीन बुकिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने निकाला नया तरीका
नए साल में सबकी निगाहें कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए होने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर टिकी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इसकी घोषणा की गई है| इस बीच लोगों की रूचि को देखते हुए साइबर अपराधियों ने वैक्सीनेशन के बहाने ठगी का शिकार बनाने का जाल बुन लिया है |अब तक मोबाइल पर भेजे जा रहे है बैंक के अकाउंट अपडेट कराने के मैसेज से लेकर कौन बनेगा करोड़पति तक इस संदेश से अलग लोगों को भ्रम में डाल रहे | अब लोगों को मैसेज भेजकर कर साइबर अपराधी कोरोना वायरस की वैक्सीन बुक कराने का संदेश दे रहे हैं| राजधानी रांची में अब तक दर्जन भर से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, लोग मैसेज देखकर इस बारे में दूसरे से चर्चा कर रहे हैं इससे साफ हो जा रहा है कि साइबर अपराधियों की नई हरकत है|
दरअसल करोना वारिस वैक्सीनेशन का पूरा कार्यक्रम केंद्र और राज्य. सरकारों की ओर से मिलकर चलाया जाना है |अब तक के तैयारी के अनुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में यह पूरा कार्यक्रम चलना है | मोबाइल पर मैसेज के जरिए अपने लिए वैक्सीन सुरक्षित कराने जैसी कोई पहल केंद्र अथवा राज्य सरकारों की ओर से नहीं की गई है लिहाजा अगर आपके पास भी मैसेज आता है तो इस बारे में यह साइबर अपराध पुलिस मैं शिकायत दर्ज कराएं ,वैसे कोरोना महामारी के दौर में साइबर अपराधी का ग्राफ बढ़ा है कोरोना महामारी के दौर में साइबर अपराध की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है| इस अवधि के दौरान लोगों की तकनीक पर निर्भरता बढ़ी है| साइबर अपराध इस मौके पर पूरा फायदा उठाने की फिराक में है, ऐसे में सूचनाओं की पुष्टि किए वगैरह उठाया गया कोई भी कदम भारी पड़ सकता है| लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है, मोबाइल पर किसी भी तरह के भेजे गए मैसेज पर बुकिंग या लिंक पर क्लिक करने से बचें साइबर अपराध इस तरह के मैसेज भेज रहे हैं खातों से संबंधित जानकारी भी शेयर नहीं करें | इस मामले में डीएसपी सह थाना प्रभारी साइबर थाना रांची सुमित प्रसाद ने कहा कि ठगों से सावधान रहने की जरूरत है, और जानकारी होने पर इसकी सूचना पुलिस को दें|
No comments:
Post a Comment