नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*कांग्रेस पार्टी द्वारा मनाया गया स्वागत समारोह*
जौनपुर मछली शहर के चुंगी चौराहा पे कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वागत समारोह मनाया गया। जिसमें मुस्ताक अब्बासी को दोस्ती का पूरा का बूथ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सद्दाम अली को बनाया गया। कांग्रेसी कमेटी के लोगों ने मुबारकबाद दिया और आशा किया कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी स्वागत समारोह का संचालन अनीस अली, ने किया इस मौके जब्बार अली सलमानी, लव कुमार गुप्ता, जिला महासचिव. अली अंसारी, आरिफ अली सलमानी, अफरोज अली, अनीस अली, अकरम अली, आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment