A M DAISY JAUNPUR
*डे जी की मां के इंतकाल पर सपा कार्यालय पर हुआ शोक सभा*
अली मंजर डेजी
जौनपुर।समाजवादी पार्टी के जिला कमेटी के सदस्य अलीमंजर डेजी के माताजी के इन्तकाल होने पर आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष लालबहादुर यादव ने पाटी कार्यालय पर शोक सभा कर उनके माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहां आज जीवन मे सबसे अधिक महत्व माँ का ही माना जाता है आज माँ ही है जो अपने सारे दुख को सह कर भी अपने बेटे को कभी दुखी नहीं होता देख सकती है और बेटे भी अपनी सारी परेशानी माँ से बताया करते है आज जब माँ नहीं रहती हैं तो लगता है हम दुनिया की सारी खुसिया खो दिया माँ का स्थान कोई नहीं ले सकता है शोकसभा मे मुख्य रूप से श्याम बहादुर पाल, श्रवण जयसवाल, पूनम मौर्य, राहुल त्रिपाठी, जे पी यादव, आशा राम यादव,राजकुमार सरोज, रमेश शर्मा, कमालुद्दीन अंसारी शोक सभा का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया
No comments:
Post a Comment