Santosh Agarhari and
Vijay Agarwal
जौनपुर
स्नातक बेरोजगार अभ्यर्थियों की सेवायोजकता में वृद्धि के उद्देष्य से टीसीएस और सरकार ने उन्हें निः शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार प्रदान किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि देष की अग्रणी आई0टी0 कम्पनी टी0सी0एस0 और माॅडल कैरियर सेन्टर उ0प्र0, लखनऊ के द्वारा 28 वर्ष की आयु तक के उन स्नातक बेरोजगार युवाओं को निः शुल्क प्रशिक्षण देगी, जिन्होंने 2018 के बाद स्नातक की परीक्षा (बी0ए0,बी0काॅम, बी0एस0सी0,बी0बी0,ए0) उत्तीर्ण किया हो या स्नातक के अंतिम वर्ष का छात्र हो और उसके परिवार की वार्षिक आय 02 लाख रूपये वार्षिक से कम हो।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया की इच्छुक अभ्यर्थी समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय (होटल रिवर व्यू के सामने) में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते है, इसके पंजीकरण की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2021 है।
No comments:
Post a Comment