Zainab Aqil Khan
लखनऊ
कोरोनावायरस के चलते सोमवार को दो मरीजों की मौत हो गई। जबकि 162 नए संक्रमित पाए गए। पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 170 के नीचे बना हुआ है। सोमवार को कुल 214 मरीजों को संक्रमण मुक्त घोषित किया गया। जबकि सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 6754 लोगों के नमूने लिए गए। वहीं 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि 33 लोगों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध करके एंबुलेंस को लौटा दिया।
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। अब एक स्थान पर पांच या उससे अधिक मरीज पाए जाने पर पूरी गली को सील किया जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत सोमवार को 17 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें 12 परिवारों में दो-दो मरीज मिले हैं और पांच परिवारों में दो से अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी के घरों के आसपास कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के जरिए करीब डेढ़ सौ लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment