शरद कपूर / काजिम हुसैन
सीतापुर
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ सीतापुर की बैठक सम्पन्न,ब्लॉक के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान*
*शिक्षकों से शिष्टाचार और सम्मान के साथ पेश आएं अधिकारी:-राम चन्द्र मिश्र ज़िला अध्यक्ष*
-------------------------------///सीतापुर।
उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सीतापुर कार्यकारिणी की एक आवश्यक सरोजनी वाटिका पार्क में जिला अध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन ज़िला मंत्री रण विजय सिंह यादव ने किया,सर्व प्रथम ज़िला ईकाई द्वारा अपने समस्त ब्लॉकों से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहना कर तथा डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया इसके पश्चात सभी ब्लॉकों के पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से जिला कमेटी को अवगत कराया गया जिसके सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई समस्याओं का निस्तारण यथाशीघ्र कराई जाएंगी और अगर समस्याओं का निस्तारण ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर से तत्काल न किया गया तो ज़िला अधिकारी महोदय से मिलकर ये कार्य कराया जाएगा और अगर इसके लिए हमें प्रदेश स्तर तक जाने में कोई हिचक न होगी क्योंकि अपने शिक्षकों की समस्याओं का निवारण कराना ही संगठन का परम कर्तब्य है।इस अवसर पर सम्बोधित करने वालों में मण्डलीय अध्यक्ष अपूर्व दीक्षित, प्रान्तीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय, जिला महामन्त्री रण विजय सिंह यादव,कोषाध्यक्ष बच्छन खान,डॉ मुस्तफ़ा अली खान,मुन्नी देवी,सुबोध मान, लक्ष्मी नारायण गुप्त,दुर्गेश सिंह,रमा शंकर अवस्थी,पंकज त्रिवेदी, सुधीर दीक्षित, शैलेन्द्र राठौर,मण्डलीग पदाधिकारियों में ओम प्रकाश सिंह,कविता जयन्त आदि जबकि ब्लॉकों से आए लोगों में खैराबाद के अध्यक्ष नरेश कुमार मिश्र,मंत्री ज़हीर आलम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष काज़िम हुसैन सिद्दीकी,संयुक्त मंत्री अंजू राजवंशी,पुष्पा बाजपेयी, शशि बाला,यशोदा द्विवेदी,राकेश परसेंडी से मोहम्मद हारून,एलिया से कुलदीप बाजपेयी मंत्री रईस अहमद,इसके अलावा पूरे जनपद के नवनिर्वाचित पदाधिकारी उपस्थित थे ।
शरद कपूर / काजिम हुसैन
सीतापुर
No comments:
Post a Comment