कमल कुमार कश्यप
रांची झारखंड बिहार
रांची जेल में बंद अपराधी ने उपलब्ध कराए थे मुन्ना बजरंगी गैंग के शूटर
धनबाद के पूर्व मेयर नीरज सिंह की हत्या में वांछित आरोपी अमन सिंह ने जनपद के हरदी गांव के पूर्व प्रधान राजेश यादव की हत्या करने के लिए साजिश कर्ताओं को शूटर उपलब्ध कराया था| विंध्याचल के खमरिया गांव निवासी कपिल चौबे के माध्यम से शूटर जिले में आकर 20 नवंबर की रात देहात कोतवाली के बेलहरा मोड पर पूर्व प्रधान को गोली मार कर चले गए थे|
यह बातें देहात कोतवाली के कोतवाल अभय सिंह ने बताई| बताया कि नगर के तारापुर निवासी बाबू खान और हरदी खुर्द गांव निवासी राजेश यादव आपस में जमीन खरीद-फरोख्त के पार्टनर थे| इन दोनों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद हो गया था| इसके बाद बाबू खान ने राजेश की हत्या कराने का प्लान बनाया| पूर्व प्रधान की हत्या कराने के लिए उसने मुन्ना बजरंगी गैग के कपिल चौबे से संपर्क किया| कपिल चौबे ने रांची जेल में बंद चल रहे प्रयागराज निवासी अमन सिंह से शूटर उपलब्ध कराने को कहा |
बताया कि अमन ने छह लाख में फैजाबाद सुल्तानपुर के दो शूटरों को उपलब्ध कराया शूटरो को बाइक पिस्टल प्रयागराज के राविन सिंह ने दिया था|
No comments:
Post a Comment