Dr. Tanveer Ahmad and Parshant Shukla
अयोध्या
नौकरी दिलाने के नाम मेडिकल कॉलेज में तैनात एक संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर ने दस लाख रुपये ऐंठ लिए। फर्जी नियुक्ति पत्र भी युवक को थमा दिया। नौकरी मिल जाने की उम्मीद से गदगद होकर युवक जब मेडिकल कॉलेज पद ग्रहण करने पहुंचे तो पता चला कि उसका नियुक्ति पत्र ही फर्जी है। जालसाजी का पता चलते ही युवक के पांव तले जमीन खिसक गई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो सामने आया कि अभियुक्त ने कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है। कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी युवक ऋषभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी चौक प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने बताया कि ऋषभ प्रयागराज जिले के थाना थरवई अंतर्गत कांदी सहसो का रहने वाला है। डीआईजी दीपक कुमार ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित की थी। सहायक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल टीम का मार्गदर्शन कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment