Zainab Aqil Khan
लखनऊ
रोजगार और स्वरोजगार के स्वप्न देख रहे उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं और बेरोजगारों के लिए नया साल इन सपनों के साकार होने की उम्मीद लेकर आया है। रोजगार, स्वरोजगार, कौशल विकास और अप्रेंटिसशिप के जरिये लोगों को काम दिलाने के लिए पिछले साल चलाया गया मिशन रोजगार नए वर्ष में सही मायने में जमीन पर उतरने के साथ रफ्तार पकड़ेगा। इस अभियान के जरिये मार्च 2021 तक प्रदेश के 50 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है। विभिन्न भर्ती संस्थाएं भी एक लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां मुहैया कराने के लिए कमर कस रही हैं।
युवाओं को बेरोजगारी के दंश से मुक्ति दिलाने के लिए नए वर्ष में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का मिशन रोजगार पर खास फोकस होगा। इसके अंतर्गत रोजगार के लिए सभी विभागों में हेल्प डेस्क स्थापित की जाएंगी। बेरोजगार युवाओं को सेवायोजन की संभावनाओं व रिक्तियों की जानकारी देने के लिए सेवायोजन निदेशालय की ओर से कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी। इन कॉल सेंटर के माध्यम से नागरिकों व उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित तकनीशियन की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगीं। सेवामित्र पोर्टल को व्यापक बनाते हुए सेवामित्र कॉरपोरेट के नाम से विकसित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment