Dr H C YADAV MACHHLI SHAHAR JAUNPUR
ससुराल से आकर युवक फांसी पर झूला*
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के नाहरमऊ ग्राम सभा में एक युवक ने घर के छत के कुंडी में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी अपनी जान दे दिया। बताते है कि छब्बीस वर्षीय मोनू पुत्र रामाश्रय निवासी ग्राम सभा नाहरमऊ अपने ससुराल से आने के पश्चात मंगलवार रात में फांसी लगा ली । परिजनो के अनुसार मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व सविता पुत्री फूलचंद निवासी उग्रसेनपुर थाना फूलपुर जिला प्रयागराज से हुई थी। सोमवार के दिन मृतक अपने ससुराल अपनी औरत की बिदाई कराने कह कर गया था । मंगलवार के दिन दोपहर ससुराल से आया है और उसी रात छत के कुंडी से रस्सी द्वारा फांसी लगा ली। मृतक युवक के एक ढाई वर्ष का पुत्र अर्जुन है । इस घटना से परिवार वह गांव में मातम छा गया है मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पेास्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment