Zainab Aqil Khan
लखनऊ
समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले बृजभान चौबे के बेटे की पड़ोसी से मारपीट हो गई। आरोप है कि इस बीच पड़ोसी ने उनपर भी हमला बोल दिया। पुलिस मामले को जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि खरगापुर निवासी बृजभान चौबे के बेटे अनुज सोमवार देर रात घर के बाहर कुत्ता टहला रहे थे। इस बीच पड़ोस में रहने वाले आर्किटेक्ट किशन से अनुज का विवाद हो गया। गाली-गलौज देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि शोर सुनकर बृजभान बचाव में दौड़े तो किशन और उनके परिवारीजनों ने उन्हें भी पीट दिया।
इंस्पेक्टर से बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। मारपीट में चोट किशन को आयी है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। दोनों के आरोपों की जांच की जा रही है। कुछ माह पहले बृजभान चौबे ने सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और उनके बेटे अनिल पर आय से अधिक सम्पत्ति का मुकदमा भी दर्ज कराया था।
No comments:
Post a Comment