शाहजहांपुर
पति-पत्नी के बीच बुधवार सुबह विवाद हो गया। बात जब पुलिस तक पहुंची तो ग्रामीण ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने उसे बाहर निकालने के लिए दरवाजा खटखटाया तो उसने फंदे पर लटककर जान दे दी। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। वहीं, पति को नशीली दवाओं के सेवन से रोकने पर पत्नी से विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस जांच कर रही है।
बंडा थाना क्षेत्र के ददियूरी गांव निवासी अजय वर्मा का बुधवार सुबह पत्नी सोनी देवी से विवाद हो गया, दोनों में मारपीट होने लगी तो अजय के पिता श्रीकृष्ण ने पुलिस बुला ली। यह देख अजय अपने कमरे में चला गए। दूसरी ओर पुलिस सोनी से घटनाक्रम पूछने लगी। करीब दस मिनट बाद अजय को आवाज लगाई मगर उनका कमरा नहीं खुला। काफी देर ऐसा ही रहा तो सिपाही ने खिड़की से झांका, देखा कि अजय का शव साड़ी से बने फंदे से लटका है। इस पर तुरंत दरवाजा तोड़कर उन्हें नीचे उतारा, डॉक्टर के पास ले गए मगर, अजय को मृत घोषित कर दिया गया। सोनी ने बताया कि अजय नशीली गोलियां खाते थे, मना करने पर वह विवाद करने लगते थे। गांव वालों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई के डर से अजय ने आत्महत्या कर ली। हालांकि पत्नी या पिता ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह का कहना है कि डायल 112 की अजय से क्या बात हुई थी, ये भी पता किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment