Ajay Mishra and
Dr. Nandlal Yadav
अजमतगढ़ ,आजमगढ़
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इशरहा भरौली मोड़ पर स्थित किराना की दुकान में रविवार की रात आग लग गई। अग्निकांड में हजारों रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के डिघवनियां मझउवां गांव के निवासी रामबदन राजभर इसरहा भरौली मोड़ पर मकान बनवाकर परिवार समेत रहते हैं। उनके भाई प्रमोद राजभर की इसी मकान के अगले हिस्से में किराना की दुकान है। रात में दुकान में आग लग गई। प्रमोद का कहना है कि आधी रात में 12 बजे मिर्च जलने की गंध आने पर जब वे बाहर आए तो दुकान में आग लगी देख शोर मचाया। लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। अग्निकांड की घटना में दुकान में 20 हजार रुपये, हजारों रुपये के कीमती सामान जल गए। आग कैसे लगी पता नहीं चल पा रहा है। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप श्रीवास्तव ने जांच कर आपदा राहत कोष से सहयोग राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment