सुलतानपुर
फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को नगर पालिका ने अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पटरी पर गुमटी, ठेले व अस्थायी निर्माण को जेसीबी मशीन की मदद से ढहा दिया गया। बहरहाल, अनियोजित अभियान से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पयागीपुर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यही नहीं पैदल आवागमन करने वालों को भी दुश्वारियां उठानी पड़ीं।
नगर पालिका परिषद स्तर पर पूर्व में अतिक्रमणकारियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना दी गई। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। निर्धारित अवधि बीतने पर मंगलवार को डाकखाना चौराह, शाहगंज होते हुए पालिका कर्मचारी जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर चौराहे पर पहुंच गए। हालांकि फुटपाथ के दुकानदार पहले ही अपना सामान समेट चुके थे। कुछ दुकानदारों की लोहे की गुमटी, मेज आदि सामान वहां मौजूद था, जिसे ध्वस्त करते हुए पालिका कर्मियों ने कब्जे में ले लिया। वहीं, नालियों पर पक्का निर्माण भी कुछ स्थानों पर ध्वस्त कर दिया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वे दोबारा अतिक्रमण करेंगे विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment