Vinod Kumar Mishra and Anil kumar Shukla
अंबेडकरनगर
थाना भीटी के शाहपुर चौराहा स्थित कपड़े की दुकान में बीती रात चोरों ने नकब लगाकर प्रवेश किया। दुकान में रखा करीब 10 हजार रुपये नकद, हजारों का कीमती सामान व कागजात पार करने के बाद दुकान को आग के हवाले कर दिया। इससे करीब पांच लाख का सामान जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर दी है।
इसी थाना के बसंतपुर निवासी पंकज पांडेय की शाहपुर चौराहे पर किराए के मकान में वर्षों से कपड़े की दुकान है। रविवार शाम दुकान बंद कर वह घर चले गए। मौका देख चोर रात में दुकान की पिछली दीवार में नकब लगाकर अंदर पहुंच गए। कैश बॉक्स में रखा करीब 10 हजार रुपये नकद, हजारों का कीमती कपड़ा व अन्य सामान पार कर दिया। जाते समय चोरों ने दुकान में रखे कपड़ों में आग लगा दी। इससे वहां रखा इन्वर्टर, बैट्री, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, कैशमेमो, लाखों का कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया। सुबह दुकान व नकब के रास्ते निकल रही आग की लपटें व धुआं देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पंकज पांडेय को दी। पुलिस ने मौके पर छानबीन की। निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच तथा संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment