Vinod Kumar Mishra and Anil kumar Shukla
अंबेडकरनगर
चुनावी रंजिश में हुई सगे भाइयों की हत्या में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तरफ से हुई फायरिग में एक बदमाश के साथ कांस्टेबल भी जख्मी हुआ है। दोनों को सीएचसी जहांगीरगंज में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ राजेसुलतानपुर थाने के देवरिया बाजार के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे हुई। राजेसुलतानपुर के मल्लूपुर मजगवां की प्रधान के पति अनिल मिश्रा और सेना से सेवानिवृत्त इनके बड़े भाई सुरेंद्र मिश्रा की बीते सोमवार को प्रधानी की रंजिश में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। थाने से महज 800 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना में पुलिस ने इसी थाना के बनकटा बुजुर्ग निवासी मुख्य आरोपित अमित सिंह, उसके पिता जगदंबा सिंह, चंद्रशेखर उर्फ पप्पू सिंह, कठवत कोल निवासी भरत यादव, गोबड़ौर निवासी नागेंद्र पांडेय, बिजली पंडौली निवासी राजू पांडे उर्फ लल्लू पांडेय व एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस इन आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। बुधवार को एसपी ने सभी आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इस बीच शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे राजेसुलतानपुर पुलिस और स्वाट टीम देवरिया बाजार के पास शिवराजपट्टी गांव के नाके पर चेकिग कर रही थी, तभी बाइक से आ रहे संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिग करने लगे। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गोली से घायल बदमाश की पहचान भरत यादव और दूसरे की राजू पांडे लल्लू पांडेय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये दोनों बदमाश सोमवार को हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल थे और इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान राजेसुलतानपुर थाने का कांस्टेबल रंजीत यादव भी जख्मी हुआ है।
No comments:
Post a Comment