डा यू एस भगत वाराणसी
वाराणसी ,1 जनवरी,मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क को करोड़ों रुपया खर्च करके मार्निग वाक, जिम, एवं बच्चों के खेलने वाले नाना प्रकार के आधुनिक उपकरण के साथ कोरोना महामारी मे बंद होने के बाद पुनः खोला गया है। जिसके रख-रखाव वह निगरानी के लिए मुख्य अतिथि माननीय श्री नीलकंठ तिवारी जी( राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश) के दिशा निर्देश पर मां मंदाकिनी कुंड सेवा समिति के नाम से एक कमेटी गठित की गई। जिसके अध्यक्ष श्री विजय कपूर एवं महासचिव श्री अनिल केसरी जी होंगे आज माननीय मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी जी ने कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर शपथ ग्रहण समारोह को पूरा किया। कमेटी का उद्देश्य पार्क के रखरखाव वह किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को दूर करने का होगा। पार्क संबंधित किसी भी समस्या को पार्क से संबंधित अधिकारियों को सूचित करके पूर्ण कराने की दायित्व निगरानी कमेटी की होगी। कार्यक्रम के शुरुआत में माननीय अतिथियों का मॉर्निंग वॉकर एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों ने माल्यार्पण करके जोरदार ढंग से स्वागत किया।
कार्यक्रम के अंत में नव वर्ष के उपलक्ष में बनारस की प्रसिद्ध मलइयो व चूड़ा मटर का वितरण किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में निम्न पदाधिकारियों ने शपथ लिया।
अध्यक्ष: विजय कपूर।
महासचिव: अनिल केसरी।
उपाध्यक्ष: मनोज यादव, मुकेश जायसवाल, श्री मोहन अग्रवाल, मुन्नू यादव, प्रेम नारायण सिंह।
कोषाध्यक्ष: प्रदीप गुप्ता।
सह कोषाध्यक्ष: अश्वनी शाह।
मंत्री: महेश केसरी, रमेश मौर्य, मनोहर गुजराती, राजकुमार केसरी।
संगठन मंत्री: रविंद्र अग्रहरि।
कानूनी सलाहकार: ज्योति शंकर उपाध्याय।
आय-व्यय निरीक्षक: पारसनाथ केसरी।
जनसंपर्क सचिव : राजेश सेठ
संरक्षक मंडल में: श्री कमला प्रसाद सिंह, प्रदीप चौरसिया, ओम प्रकाश गुप्ता जी होंगे।
कार्यक्रम का संचालन राजेश सेठ जी ने किया।
भवदीय
अनिल केसरी
महासचिव
No comments:
Post a Comment