नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*सभापति श्री आर पी कुशवाहा जी,का मछलीशहर गंगा पैलेस में सर्वप्रथम आगमन*
उ.प्र.सहकारी संघ के अध्यक्ष/सभापति मनोनीत होने पर श्री आर पी कुशवाहा जी, का मछलीशहर में सर्वप्रथम आगमन पर गंगा पैलेस में मण्डल अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल जी, ने अपने सभी सम्मानित कार्यकर्ताओ के साथ माल्यर्पण कर स्वागत वंदन व अभिनंदन किया इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री सुशील मिश्रा,व मेहीलाल गौतम जी,गिरीश शुक्ला जी सभासद रंजीत मौर्या जी,सुनील मौर्या जी,हरिओम गुप्ता जी,फहमी रिज़वी जी ,अक्षय जायसवाल जी,रामचंद्र बिन्द जी,बृजेश पटेल जी,ने भी माल्यर्पण कर ज़ोरदार स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment