नसीम अहमद शोहरत अली मछली शहर जौनपुर
*नगर के मीरपुर चौराहा से ट्रक चोरी*
मछलीशहर नगर के कजियाना मोहल्ला निवासी गुफरान अहमद पुत्र अब्दुल रशीद का ट्रक मछली शहर नगर के मीरपुर खास गुफरान के गोदाम पर ट्रक खड़ा था जब सुबह गुफरान गोदाम पर पहुँचे तो देखे गोदाम पर ट्रक नहीं दिखा तो गुफरान ने आस पास पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला तो गुफरान ने इसकी सूचना मछलीशहर थाने पर दिये मौके पर कस्बा इंचार्ज दरोगा पहुँच के आसपास सीसीटीवी कैमरा चेक किये जिसमे ट्रक रविवार की रात करीब 12:8 मिनट पर ट्रक गोदाम से कोई ले जा रहा था लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment