Vinod Kumar Mishra and Anil kumar Shukla
अंबेडकरनगर
कोरोना का कहर जारी है। सहकारी समितियों व पंचायत के उप मुख्य लेखाधिकारी कस्बा जलालपुर के मुहल्ला नीमतल निवासी नफीस अहमद (59) का लखनऊ में इलाज के दौरान रविवार को कोरोना से निधन हो गया। वहीं रविवार को मिली रिपोर्ट में दो लोग संक्रमित निकले।
अकबरपुर के अशरफाबाद पकड़िया में एक तथा टांडा के अमीनपुर इल्तिफातगंज में एक महिला पॉजिटिव मिली है जबकि एक मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचा है। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि संक्रिमतों का इलाज लखनऊ में चल रहा है। अब कुल 1857 मरीजों में 1762 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ कुल 57 सक्रिय केस हैं।
No comments:
Post a Comment