Anju Pathak and Avdhesh Mishra
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर दस हजार पक्षियों का लेयर फार्म है। उन्होंने फार्म मालिक आलोक सिंह को साफ-सफाई एवं बायोसिक्योरिटी उपाय अपनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि फार्म में किसी भी बाहरी अनजान व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाए। आलोक सिंह ने बताया कि उनके फार्म में वर्तमान में 8000 अंडों का उत्पादन प्रतिदिन हो रहा है। अण्डों की बिक्री पर कोई प्रभाव नही है वे सामान्य चल रहा है। इस दौरान सभी पक्षी स्वस्थ पाए गए। उन्होंने निर्देश दिए गए कि अपने कार्मिकों को फार्म में जाने से पहले विसंक्रमित करने का सुझाव दिया गया। आलोक सिंह ने बताया कि अभी तक अंडों की बिक्री फार्म से ही की जाती है। उन्हें सुझाव दिया गया कि आने वाले क्रेताध्व्यापारी को फार्म में प्रवेश न दिया जाए। जंगली पक्षियों को फार्म में लगे पौधों पर बैठने से रोकने हेतु पौधों की कटाई कर दी जाए और प्रयास किया जाए कि कोई भी बाहरी पक्षी वहां बैठने न पाए। यदि किसी कुकुट में बीमारी का कोई लक्षण दिखाई पड़े तो पशु चिकित्सा अधिकारी बक्सा को तुरंत सूचित किया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने आमजन को सुझाव देते हुए कहा है कि अण्डा एवं चिकेन को 70 डिग्री से0 पर लगभग आधें घण्टे तक उबालने पर इसमें वायरस नष्ट हो जाता है तथा खाने वालो पर इसका कोई विपरित प्रभाव नही होता है।
No comments:
Post a Comment