Mayank Jha and Anil Gupta
मुंबई
महाराष्ट्र में औरंगाबाद का नाम बदलने के मुद्दे पर कांग्रेस से टकराव के बीच शिवसेना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है। उन्हें एक प्रामाणिक योद्धा बताते हुए कहा है कि राहुल से दिल्ली के शासकों को डर लगता है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में गुरुवार को कहा गया है कि 'राहुल कमजोर नेता हैं'- यह प्रचार करने के बावजूद वह अब भी खड़े हैं और लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं। मीडिया के गले पर छुरी रखकर विरोधी दल को कमजोर किया जा रहा है, लेकिन विरोधी दल फीनिक्स पक्षी की तरह उठ खड़ा होगा। देश का इतिहास यही बताता है। दिल्ली के सत्ताधारियों को राहुल गांधी से डर लगता है। ऐसा नहीं होता तो अनावश्यक गांधी परिवार की बदनामी की सरकारी मुहिम नहीं चलाई गई होती। लड़ाका अकेला भले रहे, उससे तानाशाह को डर लगता है और अकेला योद्धा प्रामाणिक होगा तो यह डर सौ गुना बढ़ जाता है। राहुल गांधी का डर सौ गुना वाला है।
संपादकीय में कहा गया कि वह फिर से कांग्रेस के अध्यक्ष बन रहे हैं, यह अच्छी बात है। भाजपा के लिए मोदी के बिना और कांग्रेस के लिए गांधी के बिना कोई विकल्प नहीं है, इस सच को स्वीकार करना होगा। शिवसेना का मानना है कि राहुल के अध्यक्ष बनने की संभावना के कारण ही उनके बहनोई राबर्ट वाड्रा के यहां आयकर विभाग का छापा पड़ रहा है। सरकार पर तंज कसते हुए लिखा गया कि कोरोना वैक्सीन वैज्ञानिकों ने ढूंढी है। एकाध वैक्सीन राजनीतिक पेट दर्द और राजनीतिक बदले की बीमारी के लिए भी बनाई गई होती तो कितना अच्छा होता।
No comments:
Post a Comment