Amar Bahadur Tripathi
सुलतानपुर
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर काछा भिटौरा गांव में निर्माणाधीन दीवार को ढहाने व पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गांव निवासी सुमित्रा पत्नी जय प्रकाश गुप्ता व सुनैना पत्नी खेलई को गांव में ही ग्रामसभा के भूखंड 965च में आवासीय पट्टा मिला हुआ है, जिस पर वे पिछले 15 साल से काबिज हैं। इस भूखंड पर पट्टेधारकों द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। रविवार की देर रात मौके पर पहुंचे गांव के सरहंग किस्म के व्यक्ति प्रेमचंद्र पांडेय, कमलेश पांडेय, दयाशंकर पांडेय व जगदीश पांडेय ने उनके कमरे के चारों तरफ बनी दस फिट की दीवार व बाउंड्रीवाल को ढहा दिया। सुबह जब जय प्रकाश प्लास्टर कराने पहुंचे तो मकान ध्वस्त देख वह दंग रह गए और इसकी जानकारी डायल 112 काे दी। इसके बाद भी उन्हें निर्माण किए जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी जा रही थी। थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया की पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Nice clipping
ReplyDelete